कोल इंडिया का 3 कंपनियों से ईंधन आपूर्ति करार

कोल इंडिया का 3 कंपनियों से ईंधन आपूर्ति करार

नई दिल्ली : कोल इंडिया लि. ने तीन बिजली कंपनियों के साथ ईंधन आपूर्ति करार (एफएसए) किया है। ये कंपनियां हैं मैथान पावर, रोजा पावर सप्लाई और आधुनिक पावर एंड नैचुरल रिसोर्सेज।

आठ अन्य कंपनियों के मामले में करार अभी होना है।

कोल इंडिया की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ‘अभी तक उसने इन तीन कंपनियों के अलावा 54 बिजली कंपनियों के साथ ईंधन आपूर्ति करार किया है। ग्यारह बिजली उत्पादन कंपनियों में से आधिकारिक रूप से तीन कंपनियों मैथान पावर लि., रोजा पावर सप्लाई कंपनी तथा आधुनिक पावर एंड नैचुरल रिसोर्सेज लि. से करार किया है।’

बयान में कहा गया है कि शेष आठ कंपनियों ने इसके लिए पात्रता पूरी कर ली है, लेकिन उनके साथ अभी तक एफएसए नहीं हुआ है। हालांकि इन 8 में से दो कंपनियां के साथ सहमति ज्ञापन हो चुका है।

जिन कंपनियों के साथ अभी तक ईंधन आपूर्ति करार नहीं हो पाया है उनमें धारीवाल इन्फ्रास्ट्रक्चर, एसकेएस पावर जेनरेशन छत्तीसगढ़ लि., एनआरआई पावर एंड स्टील, मारुति क्लीन कोल एंड पावर लि., नीरज पावर लि. और यूपीपीसीएल :बारा टीपीएस: शामिल हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 5, 2013, 14:44

comments powered by Disqus