कोल इंडिया का बिजली संयंत्रों को कोयला देने का निर्देश

कोल इंडिया का बिजली संयंत्रों को कोयला देने का निर्देश

नई दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया ने अपनी सहायक इकाइयों को जनवरी, 2012 से मार्च, 2015 के दौरान अस्तित्व में आने वाली बिजली इकाइयों के साथ ईंधन आपूर्ति करार (एफएसए) करने को कहा है। इससे ईंधन की कमी का संकट झेल रही बिजली इकाइयों को राहत मिल सकेगी। कोयला मंत्रालय ने पिछले महीने कोल इंडिया को निर्देश दिया था कि वह इस अवधि में चालू होने वाली बिजली इकाइयों के साथ ईंधन आपूर्ति करार करे।

मामले से जुड़े एक सूत्र ने कहा, पिछले सप्ताह कोल इंडिया ने अपनी सहायक इकाइयों को पत्र लिखकर 1 जनवरी, 2012 से 31 मार्च, 2015 के दौरान चालू होने वाली बिजली इकाइयों के साथ ईंधन आपूर्ति करार करने को कहा है। महानदी कोलफील्ड्स लि. और ईस्टर्न कोलफील्ड्स लि. सहित कोल इंडिया की 9 सहायक इकाइयां हैं।

इससे पहले मीडिया में खबरें आई थीं कि कोल इंडिया प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) से कोयला मंत्रालय के जरिये इस बारे में सलाह लेने जा रहा है कि वह तीन साल के लिए बिजली संयंत्रों के साथ ईंधन आपूर्ति करार किस प्रकार करे।

पीएमओ ने कोल इंडिया को सलाह दी है कि वह उन संयंत्रों के साथ ईंधन आपूर्ति करार करे जो अप्रैल, 2009 के बाद के हैं। साथ मार्च, 2012 से मार्च, 2015 के दौरान चालू होने वाले संयंत्रों के साथ करार किया जाए। (एजेंसी)

First Published: Monday, June 4, 2012, 15:13

comments powered by Disqus