कोल इंडिया का शुद्ध लाभ 5,414 करोड़ रुपए पहुंचा

कोल इंडिया का शुद्ध लाभ 5,414 करोड़ रुपए पहुंचा

नई दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया (सीआईएल) का समेकित शुद्ध लाभ 31 मार्च, 2013 को समाप्त हुई चौथी तिमाही में 35 प्रतिशत बढ़कर 5,413.9 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में उसे 4,013 करोड़ रुपये शुद्ध लाभ हुआ था।

समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की समेकित शुद्ध बिक्री बढ़कर 19,904 करोड़ रुपये पहुंच गई जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 19,418 करोड़ रुपये थी।

कंपनी ने कहा कि आलोच्य तिमाही में कंपनी का कुल खर्च घटकर 14,225 करोड़ रुपये पर आ गया जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 16,021 करोड़ रुपये था।

इसी तरह, कर्मचारियों के लाभ पर खर्च घटकर 7,469 करोड़ रुपये पर आ गया जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 9,465 करोड़ रुपये था।

कंपनी ने बताया कि 31 मार्च, 2013 को समाप्त हुए वित्त वर्ष में उसका समेकित शुद्ध लाभ बढ़कर 17,356 करोड़ रुपये पहुंच गया जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 14,788 करोड़ रुपये था।

इसी तरह, बीते वित्त वर्ष के दौरान परिचालन से उसकी आय बढ़कर 68,302 करोड़ रुपये पहुंच गई जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 62,415 करोड़ रुपये थी।

कंपनी ने बीते वित्त वर्ष में 45.22 करोड़ टन कोयले का उत्पादन किया, जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष 2011.12 में कोयला उत्पादन 43.58 करोड़ टन था। (एजेंसी)

First Published: Monday, May 27, 2013, 21:51

comments powered by Disqus