Last Updated: Monday, March 18, 2013, 13:39
मुंबई : कोल इंडिया के शेयर सोमवार को बंबई शेयर बाजार में सुबह के कारोबार में छह फीसद तक लुढ़क गए। खबर है कि सरकार अगले वित्त वर्ष में दुनिया की इस सबसे बड़ी कोयला उत्पादक कंपनी में अपने 10 प्रतिशत शेयर और बेचने वाली है। इससे शेयर बाजार में इसके शेयरों की बिकवाली तेज हो गई थी।
बंबई शेयर बाजार में आज के शुरुआती कारोबार में कमजोर शुरुआत के बाद कोल इंडिया का शेयर छह फीसद तक लुढ़कर 300.50 रुपये प्रति शेयर पर आ गया, जो 52 सप्ताह का निम्नतम स्तर है। इसी प्रकार नेशनल स्टाक एक्सचेंज में कंपनी के शेयर 6.26 फीसद की गिरावट के साथ 299.95 रुपये प्रति शेयर पर आ गया। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 18, 2013, 13:39