कोल इंडिया की निष्पादन समीक्षा बैठक टली

कोल इंडिया की निष्पादन समीक्षा बैठक टली

नई दिल्ली : कोयला मंत्रालय ने कोल इंडिया की कल होने वाली निष्पादन सीमक्षा बैठक टाल दी है। कंपनी अपना उत्पाद लक्ष्य प्राप्त करने से चूक गई है। कोयला मंत्रालय के एक शीर्ष अधिकार ने कहा, कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल की अध्यक्षता में कल होने वाली कोल इंडिया की निष्पादन समीक्षा बैठक टल गई है। यह बदलाव मंत्री की व्यस्तता के कारण किया गया है।

उन्होंने कहा कि समीक्षा बैठक के लिए कोई तारीख तय नहीं की गई है लेकिन बैठक इस महीने के आखिर या अगस्त की शुरूआत हो सकती है। कंपनी ने बांबे स्टाक एक्सचेंज को बताया कि कोल इंडिया और उसकी अनुषंगियों ने जून में 3.25 करोड़ टन कोयले का उत्पादन किया जो 3.52 करोड़ टन के तय लक्ष्य के मुकाबले 92 प्रतिशत के बराबर है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, July 24, 2013, 20:32

comments powered by Disqus