कोल इंडिया को पहली तिमाही में 4,469 करोड़ मुनाफा

कोल इंडिया को पहली तिमाही में 4,469 करोड़ मुनाफा

कोल इंडिया को पहली तिमाही में 4,469 करोड़ मुनाफा
कोलकाता : दुनिया की सबसे बड़ी कोयला खनन कंपनी कोल इंडिया का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2012-13 की अप्रैल-जून तिमाही में 7.8 प्रतिशत बढ़कर 4,469 करोड़ रुपये हो गया। बिक्री बढ़ने तथा नई मूल्य व्यवस्था लागू होने से कंपनी का एकीकृत मुनाफा बढ़ा है। इससे पूर्व वित्त वर्ष 2011-12 की इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 4,144 करोड़ रुपये रहा था।

सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी की शुद्ध बिक्री जून, 2012 को समाप्त तिमाही में 13.8 प्रतिशत बढ़कर 16,500 करोड़ रुपये रही जो इससे पूर्व वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 14,499 करोड़ रुपये थी।

कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक एस. नरसिंग राव ने यहां संवाददाताओं से कहा कि नई मूल्य व्यवस्था (जीसीवी), ज्यादा बिक्री तथा ई-नीलमी से उच्च प्राप्ति के कारण कंपनी का मुनाफा बढ़ा है। (एजेंसी)

First Published: Monday, August 13, 2012, 20:31

comments powered by Disqus