‘कोल इंडिया ने 140 बिजली संयंत्रों के साथ समझौता किया’

‘कोल इंडिया ने 140 बिजली संयंत्रों के साथ समझौता किया’

नई दिल्ली : सरकार ने कहा कि कोल इंडिया ने ईंधन आपूर्ति करने के लिए अभी तक करीब 140 बिजली संयंत्रों के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

यहां सीआईआई द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में कोयला सचिव एसके. श्रीवास्तव ने संवाददाताओं को बताया कि अभी तक, करीब 140 ईंधन आपूर्ति समझौतों पर हस्ताक्षर किए जा चुके हैं। कोल इंडिया के चेयरमैन एस. नरसिंह राव के मुताबिक, कुछ एफएसए पर हस्ताक्षर अभी किए जाने बाकी हैं क्योंकि बिजली संयंत्रों के साथ कुछ निश्चित मुद्दों पर सहमति नहीं बन सकी है। कोल इंडिया को 78,000 मेगावाट क्षमता के लिए 173 एफएसए पर हस्ताक्षर करने हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, September 6, 2013, 14:51

comments powered by Disqus