कोल इंडिया में कीमत ‘पूलिंग’ पर नहीं बनी सहमति

कोल इंडिया में कीमत ‘पूलिंग’ पर नहीं बनी सहमति

कोलकाता : कोल इंडिया के निदेशक मंडल की बैठक में देशभर में कोयले की समान कीमत व्यवस्था के लिए घरेलू तथा अंतरराष्ट्रीय कोयले की कीमतों की ‘पूलिंग’ प्रणाली को मंजूरी नहीं मिल पाई। बैठक करीब 7 घंटे चली लेकिन निदेशकों के बीच मतभेदों के कारण इस पर सहमति नहीं बन पायी। इसके कारण बिजली उत्पादकों के साथ संशोधित ईंधन आपूर्ति समझौता (एफएसए) के क्रियान्वयन का रास्ता बाधित हो सकता है।

कोल इंडिया के चेयरमैन एस. नरसिंग राव ने संवाददाताओं से कहा, ‘निदेशक मंडल ने प्रबंधन से कीमत पूलिंग व्यवस्था के लिये कारोबारी माडल पेश करने को कहा है।’ राव ने कहा, ‘एफएसए पर लगभग सहमति बन गयी है। एफएसए ‘प्राइस पूलिंग’ से अलग है। एफएसए को क्रियान्वित करने के लिये प्राइस पूलिंग व्यवस्था जरूरी है।`

बहरहाल, उन्होंने यह नहीं बताया कि कारोबार माडल को कब तक अंतिम रूप दिया जाएगा। कारोबारी माडल में इस बात की जानकारी होगी कि सीआईएल कैसे प्राइस पूलिंग व्यवस्था को लागू करेगी। (एजेंसी)

First Published: Friday, August 31, 2012, 22:30

comments powered by Disqus