कोलकाता में 4जी शुरू कर सकती है एयरटेल - Zee News हिंदी

कोलकाता में 4जी शुरू कर सकती है एयरटेल

नई दिल्ली : भारती एयरटेल 20 मार्च को कोलकाता में अपनी चौथी पीढ़ी, 4जी सेवाओं की शुरुआत कर सकती है। उद्योग सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए कहा कि इससे कंपनी अगली पीढ़ी की दूरसंचार सेवाएं प्रदान करने के मामले में अपनी प्रतिद्वंद्वी कंपनियों से आगे निकल जाएगी।

 

देश की निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी ने इससे पहले नोकिया सीमंस नेटवर्क्‍स (एनएसएन) को महाराष्ट्र सर्कल में 4जी नेटवर्क के निर्माण का परिचालन का काम सौंपा था। इसके लिए टीडी-एलटीई प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल किया जाना है।

 

हालांकि तुरंत यह जानकारी नहीं मिल सकी है कि कोलकाता सर्कल के लिए वेंडर कौन होगा। सूत्रों ने बताया कि कोलकाता में शुरुआत के बाद एयरटेल देश में 4जी सेवाएं शुरू करने वाली पहली कंपनी हो जाएगी। (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 10, 2012, 13:24

comments powered by Disqus