क्रिसिल ने वृद्धि दर का अनुमान घटाया - Zee News हिंदी

क्रिसिल ने वृद्धि दर का अनुमान घटाया



मुंबई : प्रमुख रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने चालू वित्त वर्ष के लिए भारत के वृद्धि दर के अनुमान को घटाकर 7.6 फीसदी कर दिया है। कमजोर वैश्विक आर्थिक हालात के अलावा घरेलू स्तर पर आर्थिक सुधारों की कमी तथा कर्ज महंगा होने के कारण एजेंसी ने वृद्धि दर का अनुमान कम किया है।

 

क्रिसिल ने एक बयान में कहा है कि खराब होते वैश्विक आर्थिक माहौल और घरेलू स्तर पर नीतियों के कारण निवेश माहौल खराब होने के कारण वृद्धि का अनुमान घटा दिया गया है। क्रिसिल ने मई में चालू वित्त वर्ष के दौरान भारत की वृद्धि दर 7.7 से आठ फीसदी रहने का अनुमान जाहिर किया था। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 7.7 फीसदी रही।

 

क्रिसिल की प्रबंध निदेशक रूपा कुड़वा ने कहा कि बढ़ती ब्याज दर, घटते सरकारी खर्च और विकसित अर्थव्यवस्था में नरमी का असर उम्मीद से अधिक रहा है। इसके साथ निवेश के कमजोर माहौल से भारत के सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि की संभावनाएं प्रभावित हो रही हैं। हम अब अनुमान लगा रहे हैं कि 2011-12 मे भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 7.6 फीसदी रहेगी।

(एजेंसी)

.

First Published: Monday, October 10, 2011, 20:00

comments powered by Disqus