क्रेडिट कार्ड से लेनदेन 14.4 फीसदी बढ़ा - Zee News हिंदी

क्रेडिट कार्ड से लेनदेन 14.4 फीसदी बढ़ा

मुंबई : देश में नवंबर 2011 में क्रेडिट कार्ड से लेनदेन 14.4 प्रतिशत के इजाफे के साथ 7,920 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। यह इस बात का संकेत है कि इलेक्ट्रानिक माध्यम से भुगतान लोकप्रिय हो रहा है।

 

भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल से नवंबर की अवधि में क्रेडिट कार्ड से लेनदेन 28.3 प्रतिशत बढ़कर 62,289 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। नवंबर माह में डेबिट कार्ड से लेनदेन 16.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 4,329 करोड़ रुपये रहा। अप्रैल से नवंबर की अवधि में डेबिट कार्ड से लेनदेन 39.6 प्रतिशत की जोरदार वृद्धि के साथ 34,505 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

 

आंकड़ों के अनुसार, 30 नवंबर, 2011 तक इस्तेमाल में मौजूद क्रेडिट कार्ड की संख्या हालांकि तीन प्रतिशत घटकर 1.76 करोड़ रह गई। विशेषज्ञों का कहना है कि क्रेडिट कार्ड से लेनदेन बढ़ना इस बात की ओर इशारा करता है कि अब लोग इलेक्ट्रानिक भुगतान की प्रणाली को ज्यादा पसंद कर रहे हैं। खासकर शहरी क्षेत्रांे में यह लगातार लोकप्रिय हो रहा है।

 

वित्त वर्ष 2010-11 में देश में क्रेडिट कार्ड से लेनदेन 22.15 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 75,515 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। (एजेंसी)

 

First Published: Friday, January 13, 2012, 15:38

comments powered by Disqus