Last Updated: Thursday, May 9, 2013, 19:19
नई दिल्ली : सड़कों पर वाहन में गड़बड़ी आने या पेट्रोल-डीजल खत्म होने पर समस्या का सामना करने वाले लोगों को सेवा देने वाली कंपनी क्रॉस रोड्स ने महज 29 मिनट में घटनास्थल पर पहुंचकर सेवा प्रदान करने की गारंटी की पेशकश की है। यदि कंपनी का प्रतिनिधि 29 मिनट में घटनास्थल पर नहीं पहुंचता है तो कंपनी व्यक्ति को मुफ्त में सेवा उपलब्ध कराएगी।
क्रॉस रोड्स इंडिया असिस्टेंस के सीईओ हरीश लखेड़ा ने कहा, ‘हम पिछले 14 साल से ऑन रोड सहायता सेवा मुहैया करा रहे हैं और इस दौरान हमने पाया कि ग्राहक जल्द से जल्द मुश्किल से बाहर निकलना चाहते हैं। इसी बात को ध्यान में रखकर हमने ग्राहकों को 29 मिनट में सेवा प्रदान करने की पेशकश की है। इसके लिए बड़ी संख्या में कर्मचारी लगाए गए हैं ताकि गारंटीशुदा सेवा प्रदान की जा सके। गारंटीयुक्त सेवा क्रॉस रोड्स के प्रीमियम सदस्यों को प्रदान की जाएगी।’ (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 9, 2013, 19:19