खाड़ी के भारतीयों ने टीवी पर शुल्क की आलोचना की

खाड़ी के भारतीयों ने टीवी पर शुल्क की आलोचना की

दुबई : खाड़ी क्षेत्र में रहने वाले भारतीयों ने विदेश से लौटने वाले यात्रियों द्वारा लाए जाने वाले टीवी पर भारत में 25 प्रतिशत शुल्क लगाने के फैसले की आलोचना की है। अभी प्रवासी भारतीय और अन्य विमानन यात्री अपने व्यक्तिगत उपयोग के लिए बिना अतिरिक्त सीमा शुल्क के अपने बैगेज में 35,000 रुपए तक के फ्लैट टीवी (प्लाज्मा-लेट-एलसीडी) साथ ले जा सकते हैं। लेकिन भारत 26 अगस्त से उस पर शुल्क लगेगा।

संयुक्त अरब अमीरात स्थित प्रवासी बंधु वेल्फेयर ट्रस्ट ने वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा को लिखे पत्र में कहा है, शुल्क लगाने की बजाय सरकार को ऐसी योजना पेश करनी चाहिए कि ऐसे लोग विदेशी मुद्रा में शुल्क मुक्त कीमत चुका सके और वे भारत में सामान निर्यात मूल्य पर प्राप्त कर सके। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, August 21, 2013, 17:43

comments powered by Disqus