Last Updated: Thursday, January 26, 2012, 12:59
दुबई : वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता के बावजूद छह खाड़ी देशों में बैंकों द्वारा दिये जाने वाले कर्ज में निरंतर वृद्धि देखी जा रही है। यह अर्थव्यवस्था में सुधार का संकेत है।
नेशनल कमर्शियल बैंक (एसीबी) की रिपोर्ट में कहा गया है कि क्षेत्रीय अर्थव्यवस्थाओं के बेहतर प्रदर्शन तथा बैंकिंग क्षेत्र की अच्छी स्थिति के कारण विश्वास में मजबूती एवं कर्ज गतिविधियों में तेजी देखी जा रही है।
रिपोर्ट के अनुसार हालांकि लगभग सभी क्षेत्रों में सकारात्मक प्रवृत्ति है लेकिन प्रगति की गति अलग-अलग है। कतर, ओमान, सउदी अरब तथा बहरीन में पुनरूद्धार की गाड़ी आगे बढ़ रही है। लेकिन कुवैत तथा संयुक्त अरब अमीरात में स्थिति अभी नरम है।
सउदी अरब में बैंक कर्ज पिछले साल नवंबर में 891.6 अरब रियाल रहा जो पिछले साल के इसी महीने के मुकाबले 15.1 प्रतिशत अधिक है। सितंबर से नवंबर के दौरान औसत कर्ज उठाव में सालाना आधार पर 10.9 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी।
कर्ज में वृद्धि 2011 में आर्थिक वृद्धि की मजबूती को प्रतिबिंबित करती है। पिछले वर्ष आर्थिक वृद्धि 6.8 प्रतिशत रही। (एजेंसी)
First Published: Thursday, January 26, 2012, 18:29