खाड़ी में नौकरी के लिए जाने वालों की संख्या में गिरावट

खाड़ी में नौकरी के लिए जाने वालों की संख्या में गिरावट

चेन्नई : भारत में रोजगार और वेतन की स्थिति में सुधार के मद्देनजर दक्षिण भारत से नौकरी की तलाश में खाड़ी जाने वालों की संख्या में पिछले पांच साल भारी गिरावट आई है। प्रवासी भारतीय मामलों के मंत्रालय की रपट के मुताबिक 2008 में 10वीं से कम पढ़े 88,389 कर्मचारी खाड़ी में काम करने गए और 2012 में इनकी संख्या घटकर 21,129 रह गई। रपट के 2009 में ऐसे 43,174 लोग खाड़ी क्षेत्र विदेश गए जबकि 2010 में ऐसे लोगों की संख्या घटकर 15,571 रह गई।

हालांकि 2011 में इनकी संख्या बढ़कर 24,585 हो गई थी। पर 2012 में यह फिर कम हो गयी। इस साल सात महीनों में ऐसे 10,317 लोग खाड़ी गए। आंकड़ों में कमी के संबंध में प्रोटेक्टर ऑफ एमिग्रेंट्स (उत्प्रवास संरक्षक) डी जयशंकर ने कहा, उनके लिए यहां (देश में) रोजगार के हालात बेहतर हुए हैं और वे यहां मिलने वाले वेतन से संतुष्ट हैं। इसका यह भी मतलब हो सकता है कि लोग कम वेतन के लिए विदेश जाने के लिए तैयार नहीं हैं और यहां उनकी पसंद की नौकरी मिल सकती है।

यह पूछने पर कि खाड़ी जानेवालों की संख्या में कमी आने के पीछे एक वजह यह तो नहीं कि बगैर वैध दस्तावेज वाले भारतीय नागरिकों को कुछ खाड़ी देश वापस भेज रहे हैं, उन्होंने कहा ऐसी संभावना हो सकती है। उन्होंने कहा ये आंकड़े सिर्फ इस साल के आंकड़े नहीं बल्कि पिछले पांच साल के आंकड़े हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, August 19, 2013, 18:06

comments powered by Disqus