खाद्य कीमतों पर अनिश्चितता बरकरार : विश्व बैंक

खाद्य कीमतों पर अनिश्चितता बरकरार : विश्व बैंक

खाद्य कीमतों पर अनिश्चितता बरकरार : विश्व बैंक  वाशिंगटन: वैश्विक खाद्य वस्तुओं की कीमतें लगातार छह महीने से घट रही हैं, लेकिन यह अब भी अधिक है और रिकार्ड ऊंचे स्तर के करीब है। यह बात विश्व बैंक ने कही। विश्व बैंक ने अपनी तिमाही खाद्य कीमत निगरानी रिपोर्ट में बुधवार को कहा कि मांग कम रहने और बेहतर उपज की उम्मीद से अक्टूबर 2012 और फरवरी 2013 के बीच वैश्विक खाद्य कीमतें लगातार घटी हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक चार महीने की अवधि में गेहूं 11 फीसदी, चीनी 10 फीसदी और मक्का छह फीसदी सस्ता हुआ।

वाशिंगटन स्थित संस्थान ने हालांकि चेतावनी देते हुए कहा कि अगस्त 2012 की रिकार्ड कीमत के मुकाबले वैश्विक खाद्य कीमत सिर्फ नौ फीसदी नीचे है और अनाजों के घटते भंडार और अर्जेटीना, दक्षिण अफ्रीका तथा आस्ट्रेलिया में लगातार पड़ रहे सूखे से आने वाले महीने में आपूर्ति को लेकर शंका की स्थिति है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि तेल कीमतें लगातार तीन महीने से बढ़ रही हैं, जिसके कारण यह अप्रैल 2012 के बाद फरवरी में शीर्ष पर पहुंच गई है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, March 28, 2013, 16:25

comments powered by Disqus