Last Updated: Thursday, November 3, 2011, 07:08
नई दिल्ली: खाद्य वस्तुओं की मुद्रास्फीति 22 अक्तूबर को समाप्त सप्ताह में बढ़कर 12.21 प्रतिशत पर पहुंच गई। सब्जियों, दालों, फल और दूध महंगा होने से खाद्य मुद्रास्फीति बढ़ी।
इससे पिछले सप्ताह में थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित खाद्य मुद्रास्फीति 11.43 प्रतिशत थी, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में यह 13.55 प्रतिशत थी।
गुरुवार को सरकार द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, साल दर साल आधार पर आलोच्य सप्ताह में सब्जियां 28.89 प्रतिशत महंगी हुईं, जबकि दालों के दाम 11.65 प्रतिशत बढ़े। वहीं फल 11.63 प्रतिशत और दूध 11.73 प्रतिशत महंगा हुआ।
पिछले माह की 22 तारीख को समाप्त हुए सप्ताह के दौरान खाद्यान्न महंगाई की दर बढ़कर 12.21 फीसदी हो गई। इससे पहले के सप्ताह में यह 11.43 फीसदी थी।
वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक मछली, मांस और अंडे की कीमतों में वृद्धि के कारण महंगाई दर बढ़ी है। मूंग, मसूर, उड़द और फल एवं सब्जियों की महंगाई में हालांकि थोड़ी कमी आई है।
समीक्षाधीन अवधि के दौरान प्राथमिक वस्तुओं के सूचकांक में 12.08 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई। पिछले सप्ताह इसमें 11.75 फीसदी वृद्धि दर्ज की गई थी। ईंधन और बिजली सूचकांक में हालांकि मामूली कमी के साथ 14.5 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई।
समीक्षाधीन अवधि के दौरान गैर खाद्य वस्तुओं के सूचकांक में भी कमी आई। यह समीक्षाधीन अवधि के पहले के सप्ताह के 7.67 फीसदी से घटकर यह 6.43 फीसदी पर आ गई।
जनवरी 2010 के बाद से ही मुद्रास्फीति की दर दहाई अंक के करीब बनी हुई थी। थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित मासिक मुद्रास्फीति की दर सितम्बर में 9.72 फीसदी रिकार्ड की गई।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, November 3, 2011, 12:38