Last Updated: Thursday, November 24, 2011, 07:45
नई दिल्ली: खाद्य मुद्रास्फीति 12 नवंबर को समाप्त सप्ताह के दौरान दहाई अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 9.01 फीसदी पर आ गई। इसके बावजूद आलू, प्याज और गेहूं को छोड़कर ज्यादातर खाद्यों के दाम अब भी पिछले साल इसी समय की तुलना में उंचे बने हुए थे। थोक मूल्य सूचकांक के आधार पर आधारित खाद्य मुद्रास्फीति मुद्रास्फीति इससे पिछले सप्ताह 10.63 फीसदी पर थी।
खाद्य उत्पादों की मंहगाई दर पिछले साल की समान अवधि में 11.38 फीसदी थी। गुरुवार को री सरकारी आंकड़ों के मुताबिक आलोच्य सप्ताह के दौरान प्याज एक साल पहले से 32.85 फीसदी सस्ती रही जबकि आलू 7.23 फीसद और गेहूं 3.09 फीसदी सस्ता रहा।
हालांकि इसी दौरान दौरान सब्जियों के औसत दाम एक साल पहले से 17.66 फीसदी उंचे चल रहे थे। इसी तरह दाल 14.28 फीसदी तथा दूध 10.46 फीसदी उंचा रहा। अंडा, मांस और मछली की कीमतें भी पिछले साल से 11.98 फीसदी उंची चल रही हैं। फल सालाना आधार पर 4. 59 फीसदी तथा अनाज 2.86 फीसदी महंगे रहे।
समीक्षाधीन अवधि में सभी प्राथमिक उत्पादों की मंहगाई दर 9.08 फीसदी रही जबकि इसके पिछले सप्ताह यह 10.39 फीसदी रही।
इस दौरान गैर खाद्य उत्पादों की मुद्रास्फीति 4.05 फीसद रही जो पांच नवंबर को समाप्त सप्ताह के दौरान 5.33 फीसदी थी। गैर खाद्य उत्पादों में फाईबर, तिलहन और खनिज जैसे उत्पाद शामिल हैं।
ईंधन और बिजली मुद्रास्फीति 12 नवंबर को समाप्त सप्ताह के दौरान पिछले सप्ताह के मुकाबले 15.49 फीसदी रही।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, November 24, 2011, 13:17