खाद्यान्न महंगाई दर में गिरावट - Zee News हिंदी

खाद्यान्न महंगाई दर में गिरावट

नई दिल्ली: गत एक अक्टूबर को समाप्त हुए सप्ताह के दौरान खाद्यान्न महंगाई दर मामूली तौर पर घटकर 9.32 फीसदी हो गई।

 

इससे पहले 24 सितम्बर को समाप्त हुए सप्ताह में यह दर बढ़कर 9.41 फीसदी हो गई थी। समीक्षाधीन सप्ताह में प्राथमिक वस्तुओं के सूचकांक में 10.6 फीसदी की वृद्धि हुई। थोक मूल्य सूचकांक में प्राथमिक वस्तुओं की भागीदारी 20.12 फीसदी है जबकि पिछले सप्ताह में यह वृद्धि 10.84 फीसदी थी।

 

10 सितम्बर को समाप्त हुए सप्ताह के बाद से खाद्य महंगाई दर में तेजी से वृद्धि हुई थी। इसकी वजह से मूसलाधार बारिश के कारण कुछ वस्तुओं के उत्पादन में कमी थी। पेट्रोल और सीएनजी के दाम बढ़ने के कारण ईंधन सूचकांक में 15.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

 

एक अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में गैर-खाद्य वस्तुओं के दाम में वृद्धि काफी कम 9.59 प्रतिशत रही जो कि इससे पिछले सप्ताह 10.77 प्रतिशत थी। जनवरी 2010 से ही मुद्रास्फीति की दर दहाई के आंकड़े में बनी हुई है।

 

 

First Published: Thursday, October 13, 2011, 15:48

comments powered by Disqus