Last Updated: Wednesday, October 19, 2011, 11:12
मुंबई : रियल्टी शेयरों में आई तेजी से बुधवार को सेंसेक्स 337 अंक चढ़कर 17085 और निफ्टी 102 अंक चढ़कर 5139 पर बंद हुए।
30 शेयरों वाला सेंसेक्स कल 277 अंक लुढ़का था। मजबूत वैश्विक संकेतों से सेंसेक्स आज 337.05 अंक या 2.01 प्रतिशत की बढ़त के साथ पुन: 17,000 अंक के स्तर को लांघ 17,085.34 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 101.65 अंक की बढ़त के साथ 5,139.15 अंक पर पहुंच गया।
वित्तीय कंपनियों के शेयरों में लिवाली से बाजार की धारणा मजबूत हुई। ब्रोकरों ने कहा कि बाइक कंपनी हीरो मोटोकॉर्प की दूसरी तिमाही के नतीजे बाजार उम्मीदों से बेहतर रहने से बाजार की धारणा मजबूत हुई। रियल्टी क्षेत्र के सूचकांक में सबसे ज्यादा तीन प्रतिशत की बढ़त रही और यह 1,846.15 अंक पर पहुंच गया। बैंकिंग खंड का सूचकांक 2.69 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,265.66 अंक पर पहुंचा।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 19, 2011, 17:03