खुदरा मुद्रास्फीति घटकर हुई 9.86%

खुदरा मुद्रास्फीति घटकर हुई 9.86%

खुदरा मुद्रास्फीति घटकर हुई 9.86%नई दिल्ली : मसालों, अनाज तथा इसके उत्पादों के दामों में गिरावट से जुलाई माह में खुदरा मुद्रास्फीति घटकर 9.86 प्रतिशत पर आ गई। हालांकि माह के दौरान सब्जियों के दाम ऊंचाई पर बने रहे।

मंगलवार को जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आधारित जून माह की मुद्रास्फीति को संशोधित कर 9.93 प्रतिशत कर दिया गया है। पहले इसका शुरुआती अनुमान 10.02 फीसद का लगाया गया था।

सालाना आधार पर जुलाई में सबसे ज्यादा 27.33 फीसद की तेजी सब्जियों की कीमतों में रही। इसके अलावा खाद्य तेलों के दाम 17.37 प्रतिशत, दालों और इसके उत्पादों के दाम 12.49 फीसद चढ़े।

वहीं सालाना आधार पर अंडा, मछली तथा मांस 11.11 प्रतिशत महंगा हुआ। गैर शराब के दाम इस अवधि में 9.26 प्रतिशत बढ़े।

अन्य वस्तुओं में अनाज और उसके उत्पादों के दामों में जुलाई, 2011 के स्तर की तुलना में 6.45 प्रतिशत का इजाफा हुआ। जुलाई में चीनी की कीमतों में 9.06 फीसद का इजाफा हुआ।

खाद्य एवं बेवरेज, कपड़ा और फुटवियर वर्ग की महंगाई दो अंक में बनी रही। जुलाई में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की महंगाई की दर क्रमश: 9.76 प्रतिशत और 10.10 प्रतिशत रही। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 21, 2012, 13:03

comments powered by Disqus