Last Updated: Monday, March 19, 2012, 08:01
नई दिल्ली: अंडा, मांस-मछली जैसे प्रोटीनयुक्त उत्पादों और खाद्य तेल की कीमतें बढ़ने से उपभोक्ता मूल्य मूल्य सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फीति फरवरी 2012 में 8.83 फीसद पर पहुंच गई। जनवरी में यह 7.65 फीसद थी।
सरकार द्वारा सोमवार को जारी आंकड़े के मुताबिक फरवरी 2012 में अंडा, मांस और मछली की कीमतें एक सला पहले की तुलना में 10.62 बढ़ी जबकि दूध और इसके बने उत्पादों की कीमतें 15.76 फीसद बढ़ी। सब्जियों की कीमतें में पिछले साल इसी माह के मुकाबले 4.73 फीसद की गिरावट हुई।
मोटे अनाज और संबंधित उत्पादों की कीमत फरवरी,12 में वाषिर्क आधार पर 2.40 फीसद तथा दाल दलहन और संबंधित उत्पादों के उपभोक्ता मूल्यों में साल भर पहले की तुलना में 4.17 फीसद बढोतरी हुई।
ताजा आंकड़ों के मुताबिक ईंधन व लाईट, कपड़े, बिछावन से जुड़ी सामग्रियों और जूते चप्पल की कीमत वृद्धि दहाई अंक में रही। ग्रमीण और शहरी इलाकों में फरवरी 12 के दौरान मुद्रास्फीति की दर क्रमश: 8.36 फीसद और 9.45 फीसद थी।
संशोधित आंकड़े के मुताबिक जनवरी, 12 में ग्रामीण और शहरी इलाकों में खुदरा मुद्रास्फीति की दर क्रमश: 7.28 फीसद और 8.25 फीसद थी।
(एजेंसी)
First Published: Monday, March 19, 2012, 13:31