खुदरा मुद्रास्फीति सितंबर महीने में घटी

खुदरा मुद्रास्फीति सितंबर महीने में घटी

नई दिल्ली: औद्योगिक कर्मचारियों के लिये खुदरा मुद्रास्फीति सितंबर महीने मे घटकर 9.14 प्रतिशत रही। इससे पूर्व महीने में यह 10.31 प्रतिशत थी। मुख्य रूप से फल एवं सब्जी सस्ता होने से खुदरा मुद्रास्फीति घटी है।

औद्योगिक कर्मचारियों के लिये उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई-आईडब्ल्यू) आधारित मुद्रास्फीति सितंबर 2011 में 10.06 प्रतिशत थी।

आधिकारिक बयान के अनुसार मुख्य रूप से फल एवं सब्जी की कीमत 4.38 प्रतिशत कम होने से खुदरा मुद्रास्फीति में कमी आयी है।

हालांकि चावल, गेहूं, आटा, अरहर, अंडा, मछली, मांस, दूध, चाय आदि की कीमत में तेजी आयी। बिजली शुल्क, दवा जैसे विविध वस्तुओं की कीमतों में भी तेजी का रूख रहा। (एजेंसी)

First Published: Thursday, November 1, 2012, 15:12

comments powered by Disqus