Last Updated: Tuesday, March 12, 2013, 12:25
लखनऊ : विश्वबैंक के अध्यक्ष जिम योंग किम ने उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा गरीबी व्याप्त होने को दुनिया में समृद्धि लाने की विश्वबैंक की मुहिम में बाधा करार देते हुए आज कहा कि राज्य की नयी सरकार ने कुछ मुख्य चुनौतियां चिहिनत की हैं और उनका सामना करने के लिये विश्व बैंक उसे पूरा सहयोग देगा।
किम ने राज्य के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उत्तर प्रदेश में साढ़े छह करोड़ से ज्यादा लोग गरीब हैं जो दुनिया में निर्धन लोगों की कुल संख्या के आठ प्रतिशत के बराबर है। विश्वबैंक के खुशहाली लाने के प्रयास तब तक फलीभूत नहीं होंगे जब तक प्रदेश में इतनी ज्यादा गरीबी रहेगी।
उत्तर प्रदेश में खासकर ग्रामीण तथा शहरी ढांचे के विकास में सहयोग की राज्य सरकार का अनुरोध स्वीकार करते हुए किम ने कहा ‘‘प्रदेश की नयी सरकार ने विकास के लिये कुछ मुख्य चुनौतियों को पहचाना है और हम ग्रामीण तथा शहरी ढांचे में निवेश के जरिये रोजगार तथा सेवाओं के बेहतर अवसर उपलब्ध कराकर सरकार का सहयोग करेंगे।’’ (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 12, 2013, 12:25