Last Updated: Thursday, September 13, 2012, 19:49
ज़ी न्यूज़ बिजनेस ब्यूरोसैन फ्रांसिस्को : एप्पल ने सैन फ्रांसिस्को में बुधवार को आयोजित एक भव्य समारोह में अपने आधुनिकतम स्मार्टफोन आईफोन-5 को लॉन्च कर दिया। पूरी तरह से ग्लास और अल्युमिनियम से बने होने की वजह से आईफोन-5 बेहद हल्का और पतला है। यह आईफोन-4 के मुकाबले 20 फीसदी हल्का है। इसकी कीमत आईफोन 4एस के बराबर ही रखी गई है। 16जीबी का आईफोन-5 अमेरिका में 199 डॉलर में उपलब्ध होगा। 13 सितंबर से इसकी बुकिंग भी शुरू हो जाएगी। नए आईफोन-5 का वजन सिर्फ 112 ग्राम है। इसमें कई सारे फीचर्स डाले गए हैं। पहले के आईफोन के मुकाबले हर चीज को कॉम्पैक्ट करने की कोशिश की गई है। कैमरे की बात करें तो 8 एमपी सेंसर है।
First Published: Thursday, September 13, 2012, 00:44