गार पर फैसला पीएम से परामर्श के बाद

गार पर फैसला पीएम से परामर्श के बाद

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) द्वारा सामान्य कर परिवर्जन निवारक नियम (गार) के संबंध में जारी एक बयान के कुछ ही घंटों बाद वित्त सचिव आर.एस. गुजराल ने कहा कि इस संबंध में दिशानिर्देश पीएमओ से परामर्श के बाद ही जारी किए जाएंगे।

उक्त बयान में पीएमओ ने कहा था कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने गार के नियमों का मसौदा नहीं देखा है।

यह पूछने पर कि प्रधानमंत्री कार्यालय ने गार के संबंध में प्रेस विज्ञप्ति क्यों जारी की उन्होंने कहा, पीएमओ की विज्ञप्ति से बहुत ज्यादा अंदाजा न लगाएं। प्रधानमंत्री ने इस पर (गार दिशानिर्देश के मसौदे पर) गौर नहीं किया है।

वित्त मंत्रालय ने कल देर रात गार के दिशानिर्देश का मसौदा जारी किया जिसका प्रस्ताव बजट में कर अपवंचना पर रोक लगाने के लिए किया गया था।

मसौदा नियम में प्रस्तावित कर कानून पर निवेशक की चिंता का समाधान ढूंढा गया है। अन्य चीजों के अलावा मसौदे में गार लागू करने की सीमा होगी और यह एक अप्रैल 2013 के बाद प्राप्त आय पर ही लागू होगी। (एजेंसी)

First Published: Friday, June 29, 2012, 17:00

comments powered by Disqus