Last Updated: Tuesday, November 1, 2011, 10:53
मुंबई : इस हफ्ते का दूसरा दिन भी शेयर बाजार के लिए अच्छा नहीं कहा जा सकता क्योंकि दुनिया भर के बाजारों से मिले खराब संकेतों की वजह से भारतीय बाजारों में तेज गिरावट देखने को मिली।
मंगलवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 224 अंक यानी 1.25 फीसदी की गिरावट लेकर 17,481 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 68.65 अंक यानी 1.3 फीसदी टूटकर 5,258 के स्तर पर बंद हुआ।
आज के कारोबार में बीएसई के सभी सेक्टरों में कमजोरी देखी गई। हालांकि रियल्टी, ऑटो, बैंकिंग, मेटल, ऑयल एंड गैस और कैपिटल गुड्स सेक्टर के शेयरों में बिकवाली का अधिक दबाव दिखा।
आज के कारोबार में आईसीआईसीआई बैंक, एमएंडएम, रिलायंस इंफ्रा, डॉ रेड्डीज, एचसीएल टेक, स्टरलाइट इंडस्ट्रीज और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट से साथ बंद हुए।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 1, 2011, 16:23