गिरावट के साथ बंद हुए बाज़ार - Zee News हिंदी

गिरावट के साथ बंद हुए बाज़ार



शेयर बाजारों में बुधवार को गिरावट का रुख जारी रहा. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 169.34 अंकों की गिरावट के साथ 17,940.55 पर और निफ्टी 51.75 अंकों की गिरावट के साथ 5,404.80 पर बंद हुए.

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 139.70 अंकों की गिरावट के साथ 17,970.19 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी 54.55 अंकों की गिरावट के साथ 5,402 पर खुला.

दोपहर के कारोबार में सेंसेक्स 17,859.50 के निचले स्तर पर और निफ्टी 5,378.85 के निचले स्तर तक पहुंच गया. इसके बाद सूचकांक थोड़ा सम्भले.

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट दर्ज की गई. मिडकैप 22.24 अंकों की गिरावट के साथ 6,785.59 पर और स्मॉलकैप 54.26 अंकों की गिरावट के साथ 8,109.39 पर बंद हुए.

 

First Published: Wednesday, August 3, 2011, 16:45

comments powered by Disqus