गुजरात में 28,000 करोड़ रु. निवेश करना चाहती हैं कंपनियां

गुजरात में 28,000 करोड़ रु. निवेश करना चाहती हैं कंपनियां

गुजरात में 28,000 करोड़ रु. निवेश करना चाहती हैं कंपनियां गांधीनगर : छठे वाइब्रेंट गुजरात समिट के प्रथम दिन शुक्रवार को एस्सार, एबीजी शिपयार्ड, जुबिलेंट लाइफसाइंसेज और अडाणी सरीखे उद्योग घरानों ने राज्य में 28,000 करोड़ रुपए का निवेश करने की प्रतिबद्धता जताई।

पिछले सम्मेलन के मुकाबले इस बार 15,000 प्रतिनिधि अधिक आए हैं। पिछले सम्मेलन में 52,000 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया था। वर्ष 2001 में हुए पिछले सम्मेलन में 20.83 लाख करोड़ रुपए निवेश की प्रतिबद्धता जताई गई थी और करीब 8,000 सहमति पत्रों पर दस्तखत किए गए थे।

गुजरात में अभी तक 88,000 करोड़ रुपए निवेश कर चुका एस्सार समूह राज्य के बंदरगाह क्षेत्र और जलापूर्ति परियोजनाओं में 14,000 करोड़ रुपए का नया निवेश करेगा। कंपनी के चेयरमैन शशि रुइया ने आज यहां यह घोषणा की।

वहीं, अडाणी समूह ने परिचालन के मौजूदा क्षेत्रों में 5,000 करोड़ रुपए निवेश की प्रतिबद्धता जताई है। निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी जहाजरानी विनिर्माण कंपनी एबीजी शिपयार्ड ने गुजरात में नया कारखाना लगाने और मौजूदा इकाइयों का विस्तार करने पर 7,000 करोड़ रुपए का निवेश करने की योजना बनाई है।

मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय पेट्रोलियम विश्वविद्यालय में 500 करोड़ रुपए निवेश करने की प्रतिबद्धता जताई। वहीं फार्मा कंपनी जुबिलेंट लाइफसाइंसेज 1,300 से 1,500 करोड़ रुपए के बीच निवेश करेगी। कंपनी 2,000 करोड़ रुपए का निवेश पहले ही गुजरात में कर चुकी हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, January 11, 2013, 21:46

comments powered by Disqus