गुड़गांव में डीजल इंजन संयंत्र जल्द: मारुति - Zee News हिंदी

गुड़गांव में डीजल इंजन संयंत्र जल्द: मारुति

नई दिल्ली : मारुति सुजुकी इंडिया अपने गुड़गावं में डीजल इंजन कारखाना लगाने पर दो महीने में फैसला कर सकती है। उस पर डीजल कारों का उत्पादन बढाने का दबाव है।

 

मारुति के प्रबंध निदेशक शिंजो नाकानिशी ने कहा, बजट में डीजल कर न आने के बाद अब डीजल कारों के उत्पादन में तेजी लाने का निर्णय शीघ्र लेने होगा। फिलहाल हमें डीजल इंजनों की कमी से जूझना पड़ रहा है।

 

उन्होंने कहा, हमें खुद डीजल इंजन बनाने के संबंध में एक-दो महीने में निर्णय करने की जरूरत है। कंपनी अभी सुजुकी पावरट्रेन इंडिया लि. और फिएट इंडिया से डीजल इंजन खरीदती है। डीजल कारों पर कर और डीजल के मूल्य निर्धारण पर सरकार की स्पष्ट नीति नहीं होने की वजह से कंपनी ने डीजल इंजन काखाने की योजना पर निर्णय रोक रखा है।

 

शिंजो ने कहा कि, हमारे गुड़गांव स्थित संयंत्र में पहले से ही इंजन विनिर्माण के लिए जरूरी बुनियादी ढांचा उपलब्ध है। कंपनी गुड़गांव में पेट्रोल इंजन बनाती है और उस इकाई की क्षमता आठ लाख इंजन वाषिर्क की है।
पेट्रोल के मुकाबले डीजल सस्ता होने से डीजल कारों की मांग तेजी से बढ़ रही है।  (एजेंसी)

First Published: Wednesday, March 21, 2012, 20:05

comments powered by Disqus