Last Updated: Thursday, September 27, 2012, 13:46

नई दिल्ली: सर्च इंजन गूगल गुरुवार को 14 वर्ष का हो गया। इस मौके पर उसके होम पेज पर मोमबत्तियों से सजा एक चॉकलेट केक प्रदर्शित किया गया है। वेबसाइट खोलते ही शुरुआत में आपको केक के अंदर गूगल लिखा दिखाई देगा और बाद में केक पर लगी 14 मोमबत्तियां बुझ जाएंगी।
इस चित्र पर क्लिक करने पर गूगल के उत्पादों की एक सूची दिखाई देगी।
लैरी पेज और सेर्गेई ब्रिन ने सितम्बर 1998 में गूगल की स्थापना की। इस वक्त दुनिया भर में कम्पनी के 30,000 से अधिक कर्मचारी हैं।
पेज और ब्रिन की मुलाकात वर्ष 1995 में स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में हुई। वर्ष 1996 में उन्होंने एक सर्च इंजन बनाया, जिसका उपयोग लिंक का इस्तेमाल कर व्यक्तिगत वेब पेजों का महत्व निर्धारित करने के लिए किया गया। (एजेंसी)
First Published: Thursday, September 27, 2012, 13:46