गूगल के टैबलेट नेक्सस-7 की बिक्री भारत में शुरू हुई

गूगल के टैबलेट नेक्सस-7 की बिक्री भारत में शुरू हुई

गूगल के टैबलेट नेक्सस-7 की बिक्री भारत में शुरू हुईज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली: भारत में गुरुवार से गूगल के टैबलेट नेक्सस-7 की बिक्री शुरू हो गई है। गूगल ने अपना सात इंच स्क्रीन साइज वाला टैबलेट नेक्सस 7 भारतीय बाजार में उतार दिया है और अब इसे आप खरीद सकते हैं। भारत में इसकी कीमत 19,999 रुपये रखी गयी है जबकि अमेरिका में यह 199.99 डॉलर में मिल रहा है।

एप्पल को यह आई पैड मिनी के सेगमेंट में चुनौती देगा लेकिन अब तक आई पैड मिनी को बाजार में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। नेक्सस टैबलेट में सात इंच की 1280 गुणा 800 पिक्सल की लुभावनी स्क्रीन है।

इसमें 10 पॉइंट मल्टीटच की सुविधा है। एक जीबी की रैम, एंड्रॉयड जेली बीन 4.1 ऑपरेटिंग सिस्टम, क्वाड कोर 1.2 गीगा हर्त्ज प्रोसेसर के अलावा इनबिल्ट मेमरी में 8 जीबी और 16 जीबी वाले कई फीचर मौजूद है जो इसे खूबियों से भरपूर बनाते हैं। वाई फाई कनेक्टिविटी वाले इस टैबलेट में 1.2 मेगापिक्सल का कैमरा और 4325 मिली एंप की बैटरी है। बाजार के समीक्षकों का यह मानना है यह टैबलेट एप्पल के आई पैड मिनी को कड़ी टक्कर देगा।

First Published: Friday, November 9, 2012, 11:36

comments powered by Disqus