गूगल को 2.7 अरब डॉलर का मुनाफा - Zee News हिंदी

गूगल को 2.7 अरब डॉलर का मुनाफा

न्यूयार्क : इंटरनेट कंपनी गूगल को अक्तूबर-दिसंबर 2011 के दौरान 2.71 अरब डॉलर का शुद्ध मुनाफा हुआ। हालांकि विश्लेषकों ने इसे उम्मीद से कमतर करार दिया है।

 

गूगल ने एक बयान में यह जानकारी दी है। 31 दिसंबर 2010 में समाप्त तिमाही में कंपनी को 2.54 अरब डॉलर का शुद्ध मुनाफा हुआ था। समीक्षाधीन अवधि के दौरान कंपनी की आमदनी एक साल पहले की इसी अवधि के मुकाबले 25 प्रतिशत बढ़कर 10.58 अरब डॉलर हो गई।

 

विशेषज्ञों के मुताबिक कंपनी का परिणाम बाजार के उम्मीदों के मुताबिक नहीं है। सर्च विज्ञापन दर में गिरावट की वजह से नस्देक में सूचीबद्ध इस कंपनी के शेयरों में नौ प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई। कंपनी को 31 दिसंबर 2011 को समाप्त वर्ष में 9.73 अरब डॉलर का शुद्ध मुनाफा हुआ। इस दौरान कंपनी की आमदनी 37.90 अरब डॉलर रही।

 

कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी लैरी पेज ने कहा, ‘गूगल के शानदार प्रदर्शन के साथ वर्ष को अलविदा कहा। पूरे साल के आमदनी में 29 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई जबकि पहली बार हमारी तिमाही आमदनी 10 अरब डॉलर को पार कर गई।’

 

First Published: Friday, January 20, 2012, 16:28

comments powered by Disqus