Last Updated: Wednesday, January 23, 2013, 14:48

सैन फ्रांसिस्को : सर्च इंजन के लिए विख्यात कम्पनी, गूगल ने मंगलवार को 2012 की चौथी तिमाही में हुए लाभ की घोषणा की, जो औद्योगिक विश्लेषकों के अनुमान से बेहतर है। कुल आय के मामले में हालांकि कम्पनी अनुमान से पीछे रह गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक कम्पनी को प्रति शेयर 10.65 डॉलर का लाभ हुआ, जो पिछले साल की समान तिमाही में 9.5 डॉलर था।
आलोच्य अवधि में गूगल की कुल आय 11.34 अरब डॉलर रही, जिसमें विज्ञापन साझेदार को किया गया भुगतान शामिल नहीं है। पिछले साल की समान अवधि का यह आंकड़ा 8.13 अरब डॉलर था। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 23, 2013, 14:48