Last Updated: Wednesday, March 13, 2013, 16:56
न्यूयॉर्क : नक्शा बनाने की सेवा में निजी वाई-फाई हॉटस्पॉट से चोरी-छिपे आंकड़े एकत्र करने के लिए गूगल पर अमेरिका में 70 लाख डालर का जुर्माना लगाया गया है और कंपनी यह जुर्माना भरने को राजी हो गई है।
38 प्रांतों में एटार्नी जनरल के साथ एक कानूनी सुलह में गूगल आंकड़ों की निजता के लिए कर्मचारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम बढ़ाने और लोगों को वायरलेस नेटवर्क की सुरक्षा के बारे में शिक्षित करने का एक राष्ट्रव्यापी अभियान चलाने को भी सहमत हुई है।
इलेक्ट्रानिक प्राइवेसी इनफार्मेशन सेंटर (ईपीआईसी) ने कहा कि कम से कम 9 देशों में गूगल को स्थानीय कानूनों का उल्लंघन करते पाया गया है। कानूनी सुलह के तहत गूगल ने घोषणा की है कि वह 2008 और 2010 के बीच अमेरिका में स्ट्रीट व्यूव व्हीकल द्वारा संग्रह किए गए ई-मेल, पासवर्ड, वेब इतिहास एवं अन्य आंकड़ों को नष्ट कर देगी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 13, 2013, 16:56