गूगल भरेगी 2.25 करोड़ डालर का जुर्माना

गूगल भरेगी 2.25 करोड़ डालर का जुर्माना

गूगल भरेगी 2.25 करोड़ डालर का जुर्मानावाशिंगटन : इंटरनेट क्षेत्र की दिग्गज गूगल निजता के हनन का आरोप निपटाने के लिए 2.25 करोड़ डालर जुर्माना भरने को राजी हो गई है। कंपनी पर एप्पल के वेब ब्राउजर के निजता के नियमों का उल्लंघन करने का आरोप है।

फेडरल ट्रेड कमीशन ने आरोप लगाया था कि उसने सफारी के उपयोगकर्ताओं को भ्रमित किया कि वह उन पर निगरानी करने वाली ‘कुकीज’ या लक्षित विज्ञापनों को नहीं भेजेगी।

यह निपटान एफटीसी के उन प्रयासों का हिस्सा है जिसके तहत यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि कंपनियां ग्राहकों के साथ किए गए निजता के वादे पर कायम रहें। (एजेंसी)

First Published: Friday, August 10, 2012, 10:58

comments powered by Disqus