Last Updated: Tuesday, February 26, 2013, 09:12
मुंबई : भारत में गूगल को सबसे विश्वसनीय आनलाइन ब्रांड आंका गया है जबकि सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक इस लिहाज से दूसरे स्थान पर आई है। ब्रांड ट्रस्ट एडवाइजरी के एक अध्ययन में यह निष्कर्ष निकाला गया है। इसके अनुसार याहू को गूगल के बाद सबसे विश्वसनीय सर्च इंजिन माना गया है।
ट्रस्ट रिसर्च एडवाइजरी के मुख्य कार्यपालक एन चंद्रमौली ने बताया कि यह सर्वे 16 शहरों में 211 श्रेणियों के 19,000 ब्रांड पर किया गया। सोशल नेटवर्किंग साइटों की बात की जाए तो आरकुट तथा ट्विटर को कुल मिलाकर क्रमश: चौथा व छठा स्थान मिला है। इस सूची में पांचवें नंबर पर खरीदारी पोर्टल ईबे है। ई कामर्स ब्रांड में ईबे पहले स्थान पर है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 26, 2013, 09:12