Last Updated: Tuesday, April 3, 2012, 08:03
नई दिल्ली : सरकार ने 6,50,000 टन गेहूं उत्पादों के निर्यात के लिए समय सीमा एक साल बढ़ा दी है। इस तरह से अब मार्च, 2013 तक गेहूं उत्पादों का निर्यात किया जा सकेगा। समय सीमा बढ़ाने का निर्णय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी की अध्यक्षता में खाद्य मामलों पर गठित मंत्रियों के अधिकार प्राप्त समूह ने पिछले महीने किया।
एक अधिसूचना में, विदेश व्यापार महानिदेशालय ने कहा कि 6,50,000 टन की सीमा में गेहूं उत्पादों की 31 मार्च, 2013 तक निर्यात की अनुमति दी जाती है। इसमें कहा गया है कि यह निर्यात केवल सीमा शुल्क इलेक्ट्रानिक डाटा इंटरचार्ज :ईडीआई: बंदरगाहों से किया जा सकेगा।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 3, 2012, 13:33