गेहूं का MSP 1500 प्रति क्विंटल करने की मांग

गेहूं का MSP 1500 प्रति क्विंटल करने की मांग

गेहूं का MSP 1500 प्रति क्विंटल करने की मांगचंडीगढ़ : पंजाब के उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने केंद्र सरकार से गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 1,500 रुपये प्रति क्विंटल रखे जाने की मांग की है। शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष बादल ने सरकार से गेहूं एवं धान सहित कृषि उत्पादों का समर्थन मूल्य स्वत: बढ़ने वाले कुल मूल्य सूचकांक से जोड़े जाने अथवा किसानों को कम से कम 50 फीसदी लाभ के साथ उनके उत्पाद का वास्तविक मूल्य दिए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि कृषि वैज्ञानिक और अर्थशास्त्री एम. एस. स्वामीनाथन ने भी यह सलाह दी थी।

बादल ने हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंदर सिंह हुड्डा द्वारा प्रति क्विंटल के साथ 200 रुपये की बोनस राशि दिए जाने की मांग को किसानों के साथ किया जाने वाला धोखा बताया। उन्होंने कहा, इसकी बुनियादी कीमत बढ़नी चाहिए। सिर्फ बोनस दिए जाने का मतलब अगले साल भी समर्थन मूल्य में वृद्धि न होना और कृषि लागत एवं मूल्य का आंकलन सिर्फ वाíषक वृद्धि अनुपात से होना है। यह बाजार की वास्तविकता के लिहाज से किसानों को भारी नुकसान पहुंचाना है।"

उन्होंने कहा कि अन्य पेशेवर लोगों की वार्षिक आय स्वत: बढ़ जाती है लेकिन किसानों को इसके लिए प्रदर्शन करना पड़ता है। बादल ने पंजाब और हरियाणा जैसे कृषि प्रधान राज्यों को विविधतापूर्ण खेती के लिए 5,000 करोड़ रुपये का अनुदान दिए जाने की भी मांग की। (एजेंसी)

First Published: Monday, April 22, 2013, 10:49

comments powered by Disqus