Last Updated: Wednesday, December 26, 2012, 15:28

नई दिल्ली : सरकार ने गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 65 रुपये बढ़ाकर 1,350 रुपये प्रति क्विंटल करने की आज घोषणा की और साथ ही अपने गोदामों से अतिरिक्त 25 लाख टन गेहूं का निर्यात करने की अनुमति दी। आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने यहां हुई बैठक में इन दो निर्णयों को मंजूरी प्रदान की।
बैठक के बाद वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने यहां संवाददाताओं को बताया कि गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 65 रुपये प्रति क्विंटल तक बढ़ाकर 1,350 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि मंत्रिमंडलीय समिति ने नवंबर में हुई बैठक में 2012-13 के लिए रबी की अन्य फसलों के एमएसपी मंजूर करते समय गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य तय नहीं किया था। कृषि और वित्त मंत्रालयों के बीच मतभेद उभरने के बाद सरकार ने कृषि मूल्य निर्धारण नीति पर सुझाव देने वाले निकाय कृषि लागत एवं मूल्य आयोग (सीएसीपी) को इस मुद्दे को फिर से देखने को कहा था।
कृषि मंत्रालय ने अपने प्रस्ताव में गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 100 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाने का सुझाव दिया था। गेहूं का एमएसपी बढ़ाए जाने से किसान गेहूं का बुवाई रकबा बढ़ाने को प्रोत्साहित होंगे। पिछले सप्ताह तक किसानों ने 2.53 करोड़ हेक्टेयर में गेहूं की बुवाई की थी जो बीते साल की इसी अवधि के 2.57 करोड़ हेक्टेयर के रकबे से मामूली कम है।
आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने एफसीआई के गोदामों से अतिरिक्त 25 लाख टन गेहूं के निर्यात की अनुमति देने संबंधी खाद्य मंत्रालय के प्रस्ताव को भी मंजूरी प्रदान की। जून में सरकार ने एफसीआई के गोदामों से 20 लाख टन गेहूं का निर्यात करने की अनुमति दी थी जिसमें से 10 लाख टन गेहूं का निर्यात पहले ही किया जा चुका है।(एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 26, 2012, 15:28