Last Updated: Friday, April 6, 2012, 11:17
पणजी : गोवा में पर्यावरण मंत्रालय की निर्धारित मंजूरी से अधिक खनन करने के आरोप में 40 कंपनियों को राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने नोटिस जारी किया है। बोर्ड के अध्यक्ष साइमन डिसूजा ने संवाददाताओं से बताया कि आरोपी कम्पनियों को पणजी में सुनवाई के लिए बोर्ड के दफ्तर बुलाया गया है। डिसूजा ने कहा कि सुनवाई 11, 12 और 13 अप्रैल को होगी। उन्होंने कंपनियों के नाम नहीं बताए।
गोवा सहित देशभर में अवैध खनन मामलों की जांच करने वाले न्यायमूर्ति एम. बी. शाह आयोग ने राज्य में विभिन्न खनन कम्पनियों द्वारा मंजूर की गई मात्रा से चार-पांच गुना अधिक खनन के तथ्य पर चिंता जताई थी।
(एजेंसी)
First Published: Friday, April 6, 2012, 16:47