Last Updated: Thursday, December 13, 2012, 15:10

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने गुरुवार को देश के उद्योग जगत से अपील की कि वे सरकार के साथ मिलकर ग्रामीण क्षेत्रों में टेलीफोन के विस्तार की रणनीति अपनाएं।
इंडिया टेलीकॉम 2012 के उद्घाटन सत्र में प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं उद्योग जगत से अपील करता हूं कि वे ग्रामीण क्षेत्रों में टेलीफोन की उपब्धता के प्रसार के लिए रणनीति अपनाएं। मैं दूरसंचार विभाग से भी अपील करता हूं कि इस पर विचार करें कि इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए यूएसओ (यूनिवर्सल सर्विस ऑब्लिगेशन) कोष या कुछ अन्य बेहतर होगा?
ब्रॉडबैंड सेवा की उपलब्धता के मुद्दे पर प्रधानमंत्री ने कहा कि पूरे देश में लोगों को कम कीमत पर स्मार्ट फोन और टैबलेट्स के साथ टेलीकॉम की बुनियादी संरचना मुहैया करवानी चाहिए। उन्होंने ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी को देश के ग्रामीण क्षेत्रों को सशक्त बनाने का एक साधन बताया। प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार ने सभी पंचायतों को ब्रॉडबैंड मुहैया करवाने के लिए नेशनल ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क (एनओएफएन) परियोजना शुरू की है। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह अद्वितीय परियोजना पूरे देश में दूरसंचार के एक नए युग की शुरुआत करेगा। (एजेंसी)
First Published: Thursday, December 13, 2012, 15:10