ग्रिड से बिजली लेने की सीमा लांघ रहे राज्य: केंद्र

ग्रिड से बिजली लेने की सीमा लांघ रहे राज्य: केंद्र


नई दिल्ली : बिजली आपूर्ति में मौजूदा संकट के लिए कुछ राज्यों द्वारा सीमा से अधिक बिजली लेने को जिम्मेदार ठहराते हुए बिजली मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने मंगलवार को कहा कि सरकार जल्द से जल्द स्थिति सामान्य करने के लिए प्रयास कर रही है।

देश में लगातार दूसरे दिन बिजली ग्रिडों के ठप्प होने से भारी बिजली संकट के बीच शिंदे ने यहां संवाददाताओं से कहा कि हम घंटे भर में स्थिति सामान्य करने की कोशिश कर रहे हैं। हम अपने स्तर पर पूरी कोशिश कर रहे हैं। यह पहला मौका है जबकि एक ही समय में एक एक कर तीन ग्रिड ठप्प हुए हैं।

उत्तरी ग्रिड लगातार दूसरे दिन ठप्प हुआ। आज सुबह उत्तरी ग्रिड के बैठने के साथ ही पूर्वी और उत्तर-पूर्वी ग्रिड भी ठप्प हो गये। जिसके कारण देश की आधी से अधिक आबादी को कम बिजली मिल रही है। बिजली सचिव पी. उमा शंकर ने कहा कि हम इसके लिए प्रयास कर रहे हैं। घंटे भर में इसे ठीक कर लिया जाएगा। ग्रिड ठप्प होने की वजह के बारे में पूछने पर शिंदे ने कहा कि कुछ राज्य अपनी सीमा से ज्यादा बिजली ले रहे हैं। इससे समस्या पैदा हो रही है।

उन्होंने कहा कि आज सुबह ही मुझे बताया गया कि पूर्वी ग्रिड से करीब 3,000 मेगावाट बिजली ज्यादा ली गई। हमने निर्देश दिया है कि या तो सीमा से ज्यादा बिजली न लेने दिया जाए या फिर उनके खिलाफ कार्रवाई हो। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, August 1, 2012, 01:01

comments powered by Disqus