ग्रीस को 28 अरब यूरो ऋण की मंजूरी - Zee News हिंदी

ग्रीस को 28 अरब यूरो ऋण की मंजूरी

वाशिंगटन:  अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने गुरुवार को घोषणा की कि उसने ग्रीस के लिए 28 अरब यूरो के राहत ऋण को मंजूरी दे दी है। आईएमएफ की ओर से जारी एक बयान में कहा है कि आईएमएफ के कार्यकारी मंडल ने विस्तारित निधि सुविधा के तहत चार वर्षो के लिए ग्रीस को 23.8 अरब का विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) राशि, या 28 अरब यूरो के ऋण को मंजूरी दे दी है। यह ऋण ग्रीस प्रशासन के आर्थिक समायोजन कार्यक्रम के समर्थन में है।

 

आईएमएफ ने कहा है कि यह मंजूरी नकदी संकट से जूझ रहे ग्रीस को 1.4 अरब एसडीआर (लगभग 1.65 अरब यूरो) तत्काल प्रदान करने की अनुमति देती है।

 

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार बयान में कहा गया है, 'कार्यकारी मंडल ने तीन वर्षो तक ग्रीस का साथ देने सम्बंधी व्यवस्था को भी रद्द कर दिया है, जिसे मई 2010 में मंजूरी दी गई थी।' (एजेंसी)

 

First Published: Saturday, March 17, 2012, 00:36

comments powered by Disqus