ग्रीस खर्च में और कटौती के लिए तैयार - Zee News हिंदी

ग्रीस खर्च में और कटौती के लिए तैयार


एथेंस : ग्रीस के प्रधानमंत्री लुकास पापाडेमस और देश के अन्‍य राजनीतिक दलों के नेता सरकारी खर्च में देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के 1.5 फीसदी और कटौती करने के लिए सहमत हो गए हैं। यह जानकारी सरकार के प्रेस विभाग ने दी।

 

सरकारी बयान में कहा गया कि ग्रीस के राजनीतिक नेता और अंतर्राष्ट्रीय कर्जदाताओं की रविवार को चली पांच घंटे की बैठक में कई मुद्दों पर सहमति बनी, जिसमें सरकारी खर्च में जीडीपी के 1.5 फीसदी तक कटौती करना शामिल है।

 

बैठक प्रधानमंत्री के आवास पर हुई, जिसमें देश की गठबंधन सरकार की तीन पार्टियों के नेता, वित्त और श्रम मंत्री और ग्रीस के बचाव में आए तीन सबसे बड़े कर्जदाता यूरोपीय संघ, यूरोपीय केंद्रीय बैंक और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के प्रतिनिधि शामिल हुए। कंजर्वेटिव नेता एंटोनिस समारास ने हालांकि यह कहकर सहमति का विरोध किया है कि कर्जदाताओं द्वारा प्रस्तावित कुछ उपायों को लागू करने से ग्रीस में मंदी गहराएगी।

(एजेंसी)

First Published: Monday, February 6, 2012, 16:28

comments powered by Disqus