Last Updated: Thursday, August 23, 2012, 17:34
नई दिल्ली : अगले तीन साल में घरेलू पर्यटकों की तादाद बढ़कर 1.3 अरब पहुंच सकती है बशर्ते सरकार इसके लिए सस्ते और साफ-सुथरे होटल विकसित करे, मार्गों को दुरुस्त करे और उचित सुविधाएं मुहैया कराए।
फिक्की यस बैंक की एक रपट में घरेलू पर्यटन के टिकाऊ विकास के लिए 10 सूत्री रूपरेखा पेश की है जिसके मुताबिक, सरकार को साफ-सुथरे बजट होटल विकसित करने, कनेक्टिविटी सुधारने, पर्यटन उत्पादों की नए सिरे से पैकेजिंग करने, राज्यों के बीच साझीदारी विकसित करने, सुदूर इलाकों तक बेहतर पहुंच, शैक्षणिक यात्रा और कार्यक्रमों व त्यौहारों के लिए विद्यार्थियों को छूट उपलब्ध कराने की जरूरत है।
रपट में कहा गया है कि यद्यपि देश में छात्रावासों, धर्मशालाओं, होटल आदि के रूप में ठहरने के कई सस्ते विकल्प मौजूद हैं, इनमें साफ-सफाई का स्तर काफी गिरा हुआ है। यही वजह है कि पर्यटकों को थोड़े महंगे होटलों की ओर रुख करना पड़ता है जिससे उनका बजट बिगड़ता है।
इसके अलावा, सड़कों, रेल नेटवर्क आदि के संदर्भ में ढांचे का सुधार करने व और अधिक संख्या में यातायात के विकल्प मुहैया कराने की जरूरत है। देश में कई ऐसे पर्यटन स्थल बेहतर सड़कों व रेल नेटवर्क के आभाव में पर्यटकों की राह ताकते रह जाते हैं। मसलन, पहलगाम एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल होने के बावजूद श्रीनगर से वहां के लिए केवल एक बस सेवा है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 23, 2012, 17:34