Last Updated: Sunday, October 14, 2012, 20:50

नई दिल्ली : सरकार ने सब्सिडी पर दिये जाने वाले सिलेंडर की संख्या हर साल छह सीमित करने के फैसले को वापस लेने अथवा उसमें कुछ बदलाव करने की संभावनाओं से आज यह कहते हुए इंकार कर दिया कि इससे पूरी सुधार प्रक्रिया पर ही साया पड़ जाएगा।
एक शीर्ष सरकारी सूत्र ने कहा, ‘नहीं इसमें (13 सितंबर को लिए गए फैसले में) कोई बदलाव नहीं होगा। यदि इसमें बदलाव किया जाता है तो हाल में सुधारों की दिशा में की गई पहल पर ही साया पड़ जाएगा।’ हालांकि, पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री एस. जयपाल रेड्डी ने इस सवाल पर कहा, ‘मेरे पास इस मुद्दे पर कहने के लिए नया कुछ नहीं है।’ उन्होंने स्पष्ट किया कि चालू वित्त वर्ष के दौरान एलपीजी के सभी उपभोक्ताओं को तीन सिलेंडर पर सब्सिडी दी जाएगी। उन्होंने कहा, ‘पहले छह महीने में आपने चाहे कितने भी सिलेंडर लिए हों, मार्च 2013 तक आपको तीन सिलेंडर सस्ती दर पर दिए जाएंगे। इसमें किसी तरह का संशय नहीं है।’
सरकार ने पेट्रोलियम पदार्थों पर बढ़ती सब्सिडी पर अंकुश लगाने के लिए गत 13 सितंबर को सस्ते रसोई गैस सिलेंडर की संख्या छह पर सीमित करने का फैसला किया। जरूरत होने पर इससे अधिक सिलेंडर की आपूर्ति बाजार भाव पर होगी। इस लिहाज से प्रत्येक परिवार को साल में 6 सिलेंडर 410.42 रुपए के दाम पर मिलेंगे जबकि इससे अधिक सिलेंडर के लिए 895.50 रुपए का भुगतान करना होगा। बिना सब्सिडी वाले बाजार मूल्य पर मिलने वाले सिलेंडर पर कोई रोक नहीं होगी।
कृषि मंत्री शरद पवार ने पिछले सप्ताह हुई मंत्रिमंडल की बैठक में सस्ते सिलेडर की आपूर्ति के बारे में सवाल उठाया था। उन्होंने उन हाउसिंग सोसायटी का मुद्दा भी उठाया था जिनमें एकमुश्त गैस आपूर्ति की जाती है। अधिकारी ने कहा कि आवासीय समितियों को एकमुश्त गैस आपूर्ति के मामले में भी यही तरीका अपनाया जाएगा। मार्च 2013 तक 14.2 किलो के तीन गैस सिलेंडर मात्रा के बराबर ही गैस आपूर्ति की जाएगी और उसके बाद अगले वित्त वर्ष में छह सिलेंडर के बराबर मात्रा में आपूर्ति की जाएगी।
तेल विपणन कंपनियों ने अपने उपभोक्ता को जानिये (केवाईसी) के तहत परिवारों में एक से अधिक कनेक्शन की जांच का अभियान भी शुरू किया गया है। केवाईसी प्रक्रिया पूरी होने के बाद नए कनेक्शन भी जारी किये जा रहे हैं। इस बीच तेल कंपनियों ने कहा है कि वह चालू वित्त वर्ष के अंत तक पूरी प्रणाली को चाक चौबंद कर देंगे और गैस वितरण में आने वाली तमाम खामियों को दूर कर देंगे।
मुंबई में बीपीसीएल के कार्यकारी निदेशक जार्ज पॉल ने कहा कि तीन तेल मार्केटिंग कंपनियां अपने 14 करोड़ पंजीकृत ग्राहकों के मामले में पूरी प्रणाली को चुस्त दुरुस्त करने में लगी हैं। उन्होंने कहा कि सब्सिडी वाले सिलेंडर की आपूर्ति छह पर सीमित करने के फैसले को प्रणाली में सुनियोजित ढंग से शामिल किया जाएगा और मार्च तक इसकी शुरुआत हो जाएगी। (एजेंसी)
First Published: Sunday, October 14, 2012, 19:47