Last Updated: Wednesday, February 29, 2012, 13:49
नई दिल्ली : सोना तो सोना चांदी के बदलते रंग देख सर्राफा व्यापारी हैरान हैं जो बुधवार को 60,000 रु प्रति किलो को पार कर गई। बीते सात महीने में चांदी ने पहली बार इस उंचाई को छुआ है।
कारोबारियों का कहना है कि वैश्विक बाजारों में मजबूती के बीच स्टाकिस्टों तथा जौहरियों की ताबड़तोड लिवाली के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में भावों में आज लगातार तीसरे दिन तेजी रही। चांदी के भाव 2,050 रूपये चढ़कर 60,500 रूपये किलो हो गई।
इसी तरह सोने के भाव भी 120 रूपये की तेजी के साथ 29060 रूपये प्रति दस ग्राम बंद हुए डॉलर कमजोर पड़ने से लंदन में चांदी के भाव 0.6 प्रतिशत चढ़कर 37.42 डॉलर प्रति औंस हो गए जो 22 सितंबर 2011 के बाद का उच्चतम स्तर है। इस महीने में चांदी की कीमतों में 12 प्रतिशत का उछाल आया है।
अखिल भारतीय सर्राफा एसोसिएशन के महासचिव सुरेंद्र जैन ने बताया, बाजार में नकदी के कारण चांदी मांग में है। शेयर बाजारों में उतार चढाव के कारण निवेशक सोना चांदी में पैसा लगा रहे हैं। घरेलू बाजार में चांदी तैयार के भाव 2050 रूपये की तेजी के साथ 60,500 रूपये और चांदी साप्ताहिक डिलवरी के भाव 25,20 रूपये चढ़कर 61,170 रूपये प्रति किलो बंद हुए।
शादी -विवाह वालों की मांग की चलते चांदी सिक्का के भाव 2000 रूपये की तेजी के 74000:75000 रूपये प्रति सैकड़ा बंद हुए।
सोना 99.9 शुद्ध और 99.5 शुद्ध के भाव 120 की तेजी के साथ क्रमश: 29,060 रूपये और 28,920 रूपये प्रति दस ग्राम बंद हुए। गिन्नी के भाव 50 रूपये चढ़कर 23,550 रूपये प्रति आठ ग्राम बंद हुए। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 29, 2012, 19:19