चांदी टूटी, सोना स्थिर - Zee News हिंदी

चांदी टूटी, सोना स्थिर



नई दिल्ली : कमजोर वैश्विक रुख के बीच औद्योगिक उठाव सुस्त पड़ने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को चांदी के भाव 200 रूपये की गिरावट के साथ 58000 रूपये किलो बोले गए। जबकि सोने के भाव पूर्वस्तर 28265 रूपये प्रति दस ग्राम पर स्थिर बने रहे।

 

बाजार सूत्रों के अनुसार वैश्विक मंदी के बीच औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की मांग कमजोर पडने से चांदी की कीमतों में गिरावट आई। मौजूदा उच्च स्तर पर छिटपुट लिवाली के चलते सोने के भाव मामूली उतार चढाव के बाद पूर्वस्तर पर अपरिवर्तित बंद हुए। सिंगापुर में चादी के भाव 1.2 प्रतिशत गिरकर 33.89 डालर प्रति औंस रहे।

 

घरेलू बाजार में चांदी तैयार के भाव 200 रूपये टूट कर 58000 रुपये और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 315 रुपये की गिरावट के साथ 58820 रूपये किलो बंद हुए। चांदी सिक्का के भाव पूर्वस्तर 73000/74000 रूपये प्रति सैंकडा अपरिवर्तित बंद हुए। सोना 99.9 शुद्ध और 99.5 शुद्ध के भाव हपूर्वस्तर क्रमश: 28265 रुपये और 28125 रुपये प्रति दस ग्राम अपरिवर्तित बंद हुए। गिन्नी के भाव भी पूर्वस्तर 23500 रूपये प्रति आठ ग्राम पर स्थिर बने रहे।

(एजेंसी)

First Published: Monday, March 12, 2012, 20:26

comments powered by Disqus