चांदी में 850 रुपये की गिरावट, अब 40736 रुपये/किलो

चांदी में 850 रुपये की गिरावट, अब 40736 रुपये/किलो

चांदी में 850 रुपये की गिरावट, अब 40736 रुपये/किलोनई दिल्ली : कमजोर वैश्विक रख को देखते हुए सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया जिससे वायदा कारोबार में आज चांदी की कीमत 850 रुपये की गिरावट के साथ 40,736 रुपये प्रति किग्रा रह गई। एमसीएक्स में चांदी के जुलाई डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 850 रुपये अथवा 2.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 40,736 रुपये प्रति किग्रा रह गई जिसमें 16,065 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

इसी प्रकार चांदी के सितंबर डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 857 रुपये अथवा 2.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 41,221 रुपये प्रति किग्रा रह गई जिसमें 1,704 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कमजोर वैश्विक रख के बाद सटोरियों के सौदों की कटान से वायदा कारोबार में चांदी कीमतों में गिरावट आई। इस बीच सिंगापुर में चांदी की कीमत 2.8 प्रतिशत की गिरावट के साथ 19.55 डालर प्रति औंस रह गई। (एजेंसी)

First Published: Monday, June 24, 2013, 16:26

comments powered by Disqus